Jabalpur News: झुंझरु नदी में डूबा रांझी का युवक
Jabalpur News: A youth from Ranjhi drowned in Jhunjhru river
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुरुवार की शाम पनागर की झुंझुंरु नदी में नहाने उतरा एक युवक नदी में डूबा गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई।
देर रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन में युवक नहीं मिल पाया है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू आपरेशन को अब शुक्रवार की सुबह पुनः चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रांझी गांधी चौक निवासी सोनू दाहिया अपने साथियों के साथ झुंझुंरु नहीं में नहा रहा था। नहाते नहाते अचानक ही वह गहरे पानी में चला गया।
जब तक उनके दोस्तों की नजर उस पर पड़ी वह गहरे पानी में चला गया था। जिसके बाद युवक के डूबने की सूचना पनागर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया।